Haryana: पहलवान सोनम मलिक का एशियन गेम्स में हुआ चयन, साक्षी मलिक को भी दे चुकी है पटखनी
punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 04:59 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : चीन में होने वाले एशियन गेम्स में भारत की तरफ से 18 महिला पुरुष कुश्ती पहलवानों का चयन हुआ है। इन 18 पहलवानों में 17 पहलवान हरियाणा से चयनित हुए है। गोहाना के मदीना गांव की रहने वाली सोनम मलिक का 62 किलो भार में चयन हुआ है। सोनम मलिक ने दो बार साक्षी मलिक को हराया है। पिछले ओलंपिक ट्रायल में साक्षी मलिक को पटखनी देकर ओलंपिक में अपनी जगह बनाई थी।
बता दें कि ओलंपिक में सोनम मलिक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और न कोई मेडल ला सकी। मगर अब वह अपनी पूरी मेहनत लगन से एशियन गेम्स में चयन होने पर खुशी जाहिर की है। वहीं सोनम मलिक पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा ले रही है। इससे पहले सोनम ने जूनियर एशिया गेम्स प्रतियोगिता में मेडल जीते है। पहले उम्र कम होने के कारण वह ट्रायल से वंचित रह गई थी।
सोनम का कहना है वह एशियन में गोल्ड मेडल जीत कर लाएगी। अब वर्ल्ड गेम्स के लिए ट्रायल के भी तैयारी कर रही है। वर्ल्ड गेम्स में जीतने के बाद ओलंपिक के लिए चयन होगा। वह दिन में छ घंटे प्रेक्टिस करती है। तीन घंटे सुबह तीन घंटे शाम को प्रेक्टिस करती है।
वहीं सोनम के पिता ने बताया कि वह पहली बार एशियन गेम्स में भाग ले रही है। इससे पहले इसकी कम उम्र होने के कारण वह भाग नहीं ले पाई थी। जब उम्र हुई तो ओलंपिक के लिए चयन हो गया था। उसके बाद कोरोना के कारण रह गया था। सोनम ने कैडिट में कई मेडल जीते है। इस बार सोनम से गोल्ड मेडल जितने की उम्मीद है। खुशी भी है उसका एशियन गेम्स में चयन हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)