Youtuber Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का लगा आरोप

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 04:45 PM (IST)

हिसारः पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूटबर ज्योति मनोहत्रा ने पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे 5 दिन का पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है। बता दें गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा उन 6 भारतीय नागरिकों में शामिल है, जिन्हें पाकिस्तानी खुफिया जानकारी देने के मामले में पकड़ा गया है। ज्योति 4 बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है, जिस वजह से वह भारत की सुरक्षा एजेंसियों की नजर में थी। पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ ​​दानिश के द्वारा ज्योति मल्होत्रा डिनर पर बुलाया गया था। इस दौरान ज्योति मल्होत्रा ने उसके साथ वीडियो भी बनाया गया। एहसान उर रहीम उर्फ ​​दानिश यह वही शख्स है, जो भारत में बैठकर हिंदुस्तान के खिलाफ साजिश रच रहा था।

आरोपी ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल चलाती है और पाकिस्तान यात्रा के दौरान ही ज्योति पाक की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में आई। ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान की 2023 में की थी। ज्योति कमीशन के जरिए वीजा लेकर पाकिस्तान गई थी। ज्योति समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ज्योति मल्होत्रा हिसार के घोड़ा फार्म रोड की रहने वाली हैं। पहले वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करती थी। फिर कोविड के दौरान उसे नौकरी चली गई इसके बाद वह ब्लौगिंग करने लगी। 

कौन हैं ज्योति मल्होत्रा

ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली है। उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। ज्योति एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। ज्योति के इंस्टाग्राम 131 हजार फॉलोर्स हैं। यूट्यूब पर ज्योति को 377 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। ज्योति ट्रेवल व्लॉग बनाती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static