संदीप सिंह के सस्पेंड होने पर समर्थन में आए एचसीएस अधिकारी, काले बिल्ले लगाकर जताया विरोध

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 11:09 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): एचसीएस अधिकारी संदीप सिंह के सस्पेंशन के मामले में अधिकांश एचसीएस अधिकारी संदीप सिंह के समर्थन में आगे आ गए हैं। हरियाणा में भारी संख्या में एचसीएस अधिकारियों ने काली पट्टी लगाकर सांकेतिक विरोध दर्ज करवा कर संकेत दिया कि राजनैतिक लोगों के दबाव में ऐसा असहनीय है।

एचसीएस संदीप सिंह का कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के साथ विवाद के चलते उनके निलंबन पर एचसीएस अधिकारी एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं। संभावना यह जताई जा रही है कि हरियाणा में यह पहला ऐसा मामला है, जिसमे यह एकता दिखाई गई।

गौरतलब है कि मंत्री विपुल गोयल ने नारनौल की ग्रीवेंस बैठक में नहीं पहुंचने पर संदीप सिंह पर की आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसके बाद संदीप सिंह ने विपुल गोयल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करके कानूनी प्रक्रिया का सहारा लिया। विपुल गोयल से झगड़े के करीब एक हफ्ते बाद सरकार ने संदीप सिंह को निलंबित किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static