एक दिन पहले मोदी ने बोला था यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, अगले दिन ही उनसे छीन लिया सब कुछ: सुरजेवाला

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2024 - 04:43 PM (IST)

कैथल (जयपाल): कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला आज दोनों पार्टियों के साझें उम्मीदवार सुशील गुप्ता के साथ कैथल की नई अनाज मंडी में मंडी में पहुंचे। यहां उन्होंने में आढ़तियों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की। 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला गठबंधन टूटने पर बोले कि मैंने आज से 5 साल पहले ही बोल दिया था कि जब भी लोकसभा के चुनाव आएंगे उससे ठीक एक महीना पहले दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट जाएगा। यह गठबंधन लोगों की वोटों की ठगी का गठबंधन था। भाजपा के पास न 2019 में बहुमत था और ना आज बहुमत है, तब भी ठगी की सरकार थी और आज भी ठगी की सरकार है।


मनोहर लाल को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने पर सुरजेवाला ने बोला कि भाजपा ने अपने ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपमानित करके निकला है, एक दिन पहले गुड़गांव में प्रधानमंत्री कहते हैं कि "यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोडेंगे सब मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे".. जो एक मोटरसाइकिल पर घूमा करते थे और एक ही दरी पर सोया करते थे सवेरे सवेरे मनोहर लाल को सभी चीजों से हटा दिया। सूरजेवाला ने कहा कि क्या कोई अपने मुख्यमंत्री को इस तरह अपमानित करके निकलता है। यह दर्शाता है कि भाजपा में अब पैनिक फैल चुका है और यह अपना मुख्यमंत्री सरकार बदलकर पिछले साढ़े नौ सालों में किए पापों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह हरियाणा में एक राजनीतिक सर्कस खेली जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static