2 लाख रुपए रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, मारपीट के मामले में कार्रवाई लिए मांगी थी घूस
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 04:00 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): गुरुग्राम एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों हेड कांस्टेबल 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वह मारपीट के एक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 लाख रुपए की मांग की थी,लेकिन 2 लाख रुपए सौदा तय हो गया। जैसे ही वह पैसा लिया,उसके बाद टीम मौके पर पहुंच गई और उसे काबू कर लिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि नीरज नाम के शख्स का अन्य लोगों के साथ लड़ाई झगड़ा हुआ था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद कुंड चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल श्रीभगवान ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नीरज से 5 लाख रुपए रुपए की मांग की,लेकिन सौदा 2 लाख रुपए में तय हो गया। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने एंटी करप्शन ब्यूरो दे दी और जैसे ही यह रुपये उसे दिए। उसी वक्त टीम ने मौके पर पहुंच कर हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। साथ मामले की जांच में जुटी गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)