स्वास्थ्य विभाग ने लिंग जांच के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्ति को किया काबू

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 03:34 PM (IST)

सिरसा : स्वास्थ्य विभाग सिरसा की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लिंग जांच करवाकर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को काबू किया है। इस सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. राजेश चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सिरसा को सूचना मिली थी कि रानियां का एक व्यक्ति सिंपल अल्ट्रासाउंड करवाकर लोगों को लिंग बताने के नाम पर ठग रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए एक डमी महिला ग्राहक को उसके पास भेजा गया।

बातचीत तय होने के बाद आरोपी ने एक जगह से महिला को चैक करवाया तथा शहर में दूसरे बने अल्ट्रासाउंड सैंटर में ले गया और थोड़ी देर बाद रिपोर्ट बताने को कहा। जैसे ही बस स्टैंड के पास उसने फर्जी लिंग बताया तो उसे काबू कर उससे नकदी बरामद कर ली गई। डॉ. राजेश ने बताया कि आरोपी ने कबूल किया है कि इसमें अल्ट्रासाउंड सैंटर वाले का कोई दोष नहीं है तथा वह अपने ग्राहकों को अलग-अलग अल्ट्रासाउंड सैंटरों में ले जाता था। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static