गर्मियों का सीजन शुरु होते ही बढ़ने लगा बीमारियों का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट किया जारी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 01:25 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : गर्मियों का सीजन शुरू होते ही सीजनल बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। डेंगू ,मलेरिया चिंता न बने इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है और लोगों को भी सावधान रहने की अपील की है। इस बार जागरुकता को लेकर विभाग लाइटिंग वाले डिस्प्ले बोर्ड लगा रहा है। जिस पर डेंगू के लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है। अब तक करीब 50 बोर्ड विभाग के पास बनकर तैयार पड़े हैं। 

ये बोर्ड जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जा रहे हैं। प्राथमिक स्तर पर सीएचसी व पीएचसी से इन बोर्ड को लगाए जाने की शुरूआत की जा रही है। इसके बाद एक के बाद एक कर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर ये बोर्ड लगाए जाएंगे। व हीं दूसरी तरफ विभाग ने डेंगू-मलेरिया के मद्देनजर सैंपलिंग भी शुरू कर दी है। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस साल अब तक करीब 200 रैपिड टेस्ट व करीब 300 डेंगू-मलेरिया के टेस्ट किए जा चुके हैं। इन टेस्ट की रिपोर्ट 24 घंटे में ही उपलब्ध करवाई जा रही है। हालांकि इस साल अभी तक डेंगू-मलेरिया का कोई केस सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है लोग खुद को ढक कर रखें और आसपास पानी जमा न होने दें। वहीं फॉगिंग को लेकर अभी फैंसला होना है कि दवाई स्वास्थ्य विभाग खरीदेगा या कॉर्पोरेशन।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static