होम आइसोलेशन में पेशेंट को स्वास्थ्य विभाग मुफ्त में देगा पांच हजार की किट, शामिल होंगी ये चीजें

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 06:56 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में जो कोविड मरीज हैं उन के लिए एक किट तैयार की है। यह किट प्रत्येक उस मरीज को दी जाएगी जो की होम आइसोलेशन में रह कर अपना इलाज कर रहे हैं । इस किट को गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने हरियाणा सिविल सचिवालय में लांच किया। इस मौके पर विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा सहित विभाग की टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे।

किट के विषय मे जानकारी देते हुए गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस किट को स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया है, इस में एक ऑक्ससिमिटर,  डिजिटल थर्मामीटर स्टीमर, मास्क आदि के साथ साथ एलोपैथिक आयुर्वेदिक दवाइयां भी हैं।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश में 98000 मरीज होम आइसोलेशन में अपना उपचार कर रहे हैं। अब जल्द-जल्द से यह किट पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जा कर पहुंचाने का काम करेंगे। इस किट की अनुमानित राशी 4 से 5 हजार रुपए तक है जो कि स्वास्थ्य विभाग बिल्कुल मुफ्त देगा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static