स्वाईन फ्लू के  बढ़ते खतरे पर स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता, जनता को दी हिदायत

punjabkesari.in Saturday, Dec 29, 2018 - 08:34 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): बदलते मौसम के साथ प्रदेश में स्वाईन फ्लू ने दस्तक दे दी है। राजस्थान के बार्डर इलाको में स्वाइन के काफी केस सामने आ चुके हैं और हिसार में 8 मौत की स्वाईन फ्लू से होने की पुष्टि हुई है। स्वाईन फ्लू के इन मामलो को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सभी से अपील की है कि लोग हाथ न मिलाये सिर्फ हाथ ही जोड़ कर ही अभिवादन करें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह स्वाईन फ्लू राजस्थान के बार्डर इलाको में देखने को मिल रहा है। अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश सभी जिलो में दे दिए गये हैं व स्वाईन की दवाएं उपलब्ध करवा दी गई है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि हिसार में बीते दस दिनों के भीतर स्वाईन स्वाईन फ्लू से आठ लोगों की मौत का मामला सामने आया था। सुअरों से व्यक्ति के शरीर में आने वाली इस बीमारी का प्रकोप इंसान को मौत तक दे जाता है, बावजूद इसके अस्पतालों के बाहर ही सुअर खुलेआम घूमते नजर आते हैं, जिनका इलाज फिलहाल प्रशासन के पास भी नहीं दिख रहा। हिसार के जिला उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बातचीत के दौरान बताया कि अभी तक 8 मौतें हुई है, जिसमें से 3 मौतें लापरवाही के चलते हुई हैं।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static