बिगड़ सकती है आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता की तबीयत, 18 तारीख से बैठे धरने पर
punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 11:45 AM (IST)
 
            
            सिरसा(सतनाम): हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह की गाड़ी पर हमला करने के आरोप में सिरसा पुलिस ने सैंकड़ों किसानों पर देश द्रोह सहित अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है जिसपर कार्रवाई करते हुए सिरसा पुलिस ने 12 जुलाई को 5 किसानों को गिरफ्तार किया था। किसानों की रिहाई की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा पिछले 18 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठे है। बलदेव सिंह सिरसा की उम्र करीब 80 साल बताई जा रही है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बलदेव सिंह सिरसा की तबियत को लेकर चिंतित है हालाँकि कई बार बलदेव सिंह सिरसा का चेकअप हो चुका है लेकिन अगर आने वाले दिनों में बलदेव सिंह सिरसा आमरण अनशन पर लगातार बैठते है तो उनकी तबियत बिगड़ने की आंशका जताई जा रही है।
डॉ बुध राम ने बताया कि किसान बलदेव सिंह के स्वास्थ्य की जांच कई बार की गई है जिसमें पहली जांच में उनका ब्लड प्रेशर बड़ा हुआ मिला था और उनकी रिपोर्ट में कई प्रकार की दिक्कत देखने को मिली थी। उन्होंने कहा कि बलदेव सिंह के यूरिन में भी प्रॉब्लम देखने को मिली है।  कल शाम और आज सुबह भी बलदेव सिंह के स्वास्थ्य की दोबारा से जांच की गई है जिसमें उनकी रिपोर्ट अब सही पाई गई है।    
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            