गीतांजलि मर्डर मामले में सीबीआई अदालत में हुई सुनवाई

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 05:49 PM (IST)

पंचकूला(उमंग): बहुचर्चित गीतांजलि मर्डर मामले में बुधवार को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान तीन गवाहों के बयान दर्ज हुए, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव गिरीश दयाल भी शामिल हैं व दो अन्य गवाह अनिल सोनी और हरिकृष्ण के बयान दर्ज हुए। इस मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी को होनी है।

गौरतलब है कि इस मामले में मृतका गीतांजलि के भाई और पिता अपने पहले दिए बयानों से मुकर चुके हैं। आरोपी रवनीत गर्ग को हाई कोर्ट से जमानत भी मिल चुकी है। ये मामला 7 जुलाई 2013 का है, जिसमें आरोपी सीजेएम की पत्नी गीतांजलि की हत्या गोली लगने से हुई थी और मृतका(गीतांजलि)के परिजनों की शिकायत पर सीजेएम रवनीत गर्ग और उनकी मां समेत अन्य पर दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ था। 2 साल बाद आरोपी पति (सीजेएम) रवनीत गर्ग को सीबीआई ने कैथल से गिरफ्तार किया था। जिसे कुछ ही दिनों पहले रवनीत गर्ग को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static