Farmers Protest 2.0: किसानों के दिल्ली कूच मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई आज, रिपोर्ट की जाएगी पेश
punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2024 - 12:53 PM (IST)

चंडीगढ़: किसानों के दिल्ली की ओर कूच के मामले में आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। हाईकोर्ट ने किसानों व सरकार के बीच होने वाली बैठक के परिणाम के साथ मंगलवार को केंद्र, हरियाणा व पंजाब सरकार को रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है।
गुरुवार को एडिशनल सॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन ने हाईकोर्ट को बताया था कि केंद्रीय मंत्रियों और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच फिर से एक बैठक तय की गई है। इस बैठक से मामले का हल निकलने की काफी हद तक उम्मीद है। इस पर हाईकोर्ट ने कहा था कि कोई आदेश जारी करने से पहले इस बैठक के परिणाम की प्रतीक्षा की जानी चाहिए। ऐसे में हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई मंगलवार को तय कर दी है। सभी प्रतिवादियों को आज स्टेटस रिपोर्ट के साथ हाजिर रहना है।