नूंह में धरने पर बैठे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया, आधी रात को उखाड़े टेंट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 02:57 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले के आईएमटी रोजका मेव में भूमि अधिग्रहण की बकाया मुआवजा राशि के लिए किसानों के धरना प्रदर्शन जिला प्रशासन ने रात 2 बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए हटा दिया। पुलिस ने रात को धरने से 32 किसानों को हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस ने 20 को हिरासत में लेने की बात कही है। इस पूरी कार्रवाई पर जिला प्रशासन ने जिले में 14 जुलाई को होने वाली ब्रिज मंडल शोभा यात्रा व कावड़ यात्रा का हवाला दिया है।

किसान नेताओं पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस मौके से पुलिस चारपाई, तंबाकू, पानी की बोतल और टेंट सहित अन्य सामान को अपने साथ ले गई है। उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन को कुचलने का सरकार और प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। किसानों ने कहा कि ये हम आगे भी अपनी मांगों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। वहीं इसके लिए किसानों ने डीसी और एसपी से भी मुलाकात की। 

किसान फिर बैठते हैं तो होगी कार्रवाई- डीसी

डीसी विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि किसानों का धरना हटा दिया गया है। किसानों की मांगो के लिए उनसे बातचीत हुई है लेकिन कुछ मांगे पर सहमति नहीं बनी। यदि किसान फिर से धरने पर बैठते हैं तो आगे की इसी तरह की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि 14 जुलाई को ब्रज मंडल शोभा यात्रा तथा कावड़ यात्रा है इसके लिए किसानों के साथ बैठक हुई है। किसानों ने कहा है कि ब्रज मंडल शोभा यात्रा तथा कावड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का फूल मालाओं से स्वागत किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static