बाइक और पिकअप में हुई जबरदस्त टक्कर, मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 06:19 PM (IST)

ऐलनाबाद(सुरेन्द्र सरदाना): शहर की ममेरा रोड पर गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह के पास हुए एक सड़क हादसे में आज एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
बता दें कि रमेश कुमार पुत्र मेगा राम निवासी वार्ड नंबर 17 ऐलनाबाद अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर से गांव मूसली की तरफ जा रहा था। इस दौरान गुरुद्वारे के पास उसका मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पिकअप से टकरा गई। मौके पर एकत्रित होकर लोगों ने इसकी सूचना भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट को दी। मौके पर पहुंची ट्रस्ट की एंबुलेंस द्वारा घायल रमेश कुमार को स्थानीय नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसको सिरसा के लिए रेफर कर दिया। घायल रमेश कुमार को सिरसा तक पहुंचाने के लिए भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट की एंबुलेंस द्वारा मुफ्त सेवाएं प्रदान की गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)