झज्जर रोड पर कार- ट्रैक्टर में हुई जबरदस्त टक्कर, 2 की गई जान...कई लोग घायल
punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2023 - 12:21 PM (IST)
रोहतक : रोहतक जिले में आज सुबह झज्जर रोड पर गांव शामली के पास बड़ा हादसा हो गया। कार व ट्रैक्टर-ट्राली की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार व ट्रैक्टर सवार सहित 2 की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक कार व ट्रैक्टर-ट्राली के हादसे में झज्जर के गांव डीघल निवासी करीब 26 वर्षीय विकास की मौत हो गई। वहीं कार सवार गांव डीघल निवासी करीब 27 वर्षीय हरीश, करीब 25 वर्षीय मुकेश, करीब 24 वर्षीय पूजा, 21 वर्षीय तन्नू, 3 वर्षीय मीतांश, 3 वर्षीय नक्श घायल हो गए। वहीं ट्रैक्टर सवार गांव मदाना निवासी राज की मौत हो गई। वहीं गांव मदाना निवासी करीब 29 वर्षीय संदीप घायल हो गया। इस हादसे घायलों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)