हरियाणा के कई जिलों में बिन मौसम बरसात व ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान
punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 10:30 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के कई जिलों में आज भारी बारिश देखने को मिली। इतना ही नहीं, कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बिन मौसम बरसात से फसलों को कितना नुकसान हुआ होगा। महेंद्रगढ़ के 20 से 25 गांवों में ओलावृष्टि का सूचना मिली है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
प्रदेश के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, हिसार, फतेहाबाद, जींद, भिवानी, चरखीदादरी, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, गुरुग्राम, मेवात, कैथल, पानीपत, करनाल जिलों व आसपास के क्षेत्रों में हवायों व गरज चमक के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना है। इन सबके चलते रबी की फसलों को नुकसान हो सकता है। ओलावृष्टि और तेज हवाओं का संयोग खड़ी फसलों के लिए घातक माना जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी भारी बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों का खड़ी फसलों को काफी ज्यादा नुकसान किया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)