Good News: हरियाणावालों के लिए खुशखबरी, इस जिले में शुरु होगी हेलीकॉप्टर सेवा

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 02:05 PM (IST)

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम वासियों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा वालों को जल्द ही हेलिकॉप्टर टैक्सी सेवा का फायदा मिलना शुरु हो जाएगा। गुरुग्राम में प्रस्तावित हेलीपोर्ट को तैयार करने के लिए प्रदेश सरकार ने काम शुरु कर दिया है। इसके लिए सेक्टर 36 में करीब 30 एकड़ जगह चिह्नित की गई है।

यह जमीन अभी हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HSIIDC) के पास है। जिसे हरियाणा एयरपोर्ट्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HADC) को ट्रांसफर होगी। HADC की सेक्रेटरी और कमिश्नर अमनीत पी. कमार ने दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ लेकर हेलीपोर्ट की प्रस्तावित साइट का दौरा किया। इस दौरा उन्होंने जमीन की स्थिति का आकलन किया और अधिकारियों के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट व प्रोजेक्ट से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

 
हरियाणा सरकार महत्वाकांक्षी परियोजना गुरुग्राम को उत्तरी भारत का प्रमुख हेलीकॉप्टर हब बनाने की दिशा में कार्यरत है। हेलीपोर्ट में 300 मीटर का रनवे, 6 लैंडिंग स्पॉट, हैंगर, रखरखाव और मरम्मत सुविधाएं, और 100 यात्रियों की क्षमता वाला टर्मिनल होगा। यह 24 घंटे 7 संचालन के लिए रात में लैंडिंग की सुविधा से लैस होगा। द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ स्थित यह हेलीपोर्ट नोएडा, भिवाड़ी जैसे औद्योगिक क्षेत्रों और मेट्रो सुविधाओं से कनेक्ट होगा। जिससे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर विमानन यातायात कम होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static