हरियाणा में हाई अलर्ट जारी, सभी DC- SP को अलर्ट पर रहने का निर्देश...इंटर-स्टेट बॉर्डर पर सभी वाहनों की हो रही चेकिंग
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 10:22 AM (IST)
चंडीगढ़: नई दिल्ली में लाल किले के समीप ब्लास्ट के बाद हरियाणा में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेशभर में विशेष सतर्कता बरतने के आदेश है। किसी तरह के संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस सामान दिखने पर हरियाणा पुलिस को डायल 112 पर सूचित करने की अपील की गई है। हरियाणा सरकार की ओर से सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अपने-अपने एरिया में अलर्ट मोड पर रहे और ग्राउंड लेवल पर तैनात या पैट्रोलिंग करने वाली पुलिस टीम से रिपोर्ट लेकर गृह सचिव डॉ सुमिता मिश्रा को देते रहे।
सभी भीड़-भाड़ वाले बाजार, सार्वजनिक स्थानों और ऐतिहासिक स्थलों पर भी विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए है। सभी पुलिस कमिश्नर, एसपी, डीसीपी और एसएचओ को अपने-अपने इलाके में मौजूद रहने हैं। प्रदेश के इंटर-स्टेट बॉर्डर पर सभी तरह के वाहनों की चेकिंग की जा रही है जोकि आगामी आदेशों जारी रहेगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पार्किंग एरिया, होटल-धर्मशाला की चेकिंग भी स्थानीय पुलिस बल की ओर से की जा रही है। पुलिस के महानिदेशक ओपी सिंह के मुताबिक प्रदेश में किसी भी तरह पैनिक होने की बात नहीं है, पुलिस बल तैनात है। लोग किसी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर सूचित कर सहयोग करें।