पंचकूला-चंडीगढ़ के अवरोधित रास्ते पर हाईकोर्ट ने डीसीपी पंचकूला को आज रात 10 बजे तक सड़क खाली कराने के दिए निर्देश
punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 06:14 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : पंचकूला-चंडीगढ़ के अवरोधित हुए रास्ते पर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका पर हाईकोर्ट ने डीसीपी पंचकूला को सड़क खाली कराने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने कहा है कि आज रात 10 बजे से पहले पंचकूला-चंडीगढ़ अवरोधित रोड़ को खाली कराया जाए। लोगों की शिकायत है कि रोड के अवरोधित होने से लेकल उनको आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि ई-टेंडरिंग के विरोध में हरियाणा के सरपंचों ने 1 मार्च को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया था। जिसके बाद पुलिस और सरपंचों के बीच झड़प हो गई थी। पुलिस ने सरपंचों पर लाठीचार्ज किया था। जिसके विरोध में सरपंच पंचकूला-चंडीगढ़ रोड पर बैठ गए और धरना दे दिया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)