तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत व 1 घायल
punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 01:08 PM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले में फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां तेज रफ्तार कार की टक्कर से ऑटो पलट गया। उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई व दूसरा गंभीर घायल हो गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शिकयतकर्ता सचिन ने बताया कि वह यूपी का रहने वाला है। वह तीन भाई व एक बहन है। तीनों भाई सब्जी की खेती करते हैं। वह अपने बड़े भाई अरविंद और अपने दोस्त इदरीश के साथ अपने ऑटो में सवार होकर किसी काम से पानीपत के गांव रामड़ा आए थे। जब वह वापस घर जाने लगे तो रास्ते में वह ऑटो से नीचे उतरकर किसी के आने का इंतजार करने लगा। उसका भाई अरविंद व दोस्त इदरीश ऑटो लेकर रोड क्रॉस करने लगे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार चालक आया। जिसने सीधे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो सड़क पर पलट गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)