तेज रफ्तार का कहर: कार चालक ने 4 युवकों को कुचला, चारों की हुई मौत
punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 01:18 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित) : गुरुग्राम में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर कार ने दो बाइक पर सवार चार युवकों को कुचला दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उस स्कोडा गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल चारों मृतक रेस्टोरेंट में नौकरी करते थे और रात तकरीबन 12 बजे जब वह रेस्टोरेंट से ड्यूटी खत्म कर अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी गोल्फ कोर्स रोड पर तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों पर सवार चारों युवकों को टक्कर मार दी। जिसके बाद एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन युवकों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चारों मृतक बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। चारों युवकों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए रखवा मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)