तेज रफ्तार का कहर: कार ने रेहड़ी वाले को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 01:07 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत जाटल रोड फ्लाईओवर पर देर रात तेज गति से आ रहे कार चालक ने सामने से आ रहे रेहडी वाले को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई तथा कार में सवार दो युवक व दो युवतियां भी बुरी तरह से घायल हुई है। स्थानीय लोगो ने उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक को सरकारी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार तेज गति से आ रही थी तो सामने से रेहडी में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि कार में दो युवक व दो युवती सवार थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि चारों नशे में धुत थे। बताया जा रहा है कि मृतक दलीप बिहार समस्तीपुर जिले का रहने वाला था। मॉडल टाउन के पास वह रेहडी पर मूंगफली बेचता था। जब वह घर लौट रहा था तो पुल के ऊपर से कार ने सामने से टक्कर मार दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)