टोहाना में तेज रफ्तार ने छीन ली एक साथ 3 जिंदगियां, हादसे में भाई,बहन और बहनोई की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 10:41 PM (IST)

टोहाना(सुशील): उचाना उपमंडल के गांव जाखल के कुलां मार्ग पर बाइक सवार तीन लोगों की कार के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में भाई,बहन और बहनोई की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रतिया के गांव कुणाल निवासी 25 वर्षीय गगनदीप सिंह उसकी बहन अमरजीत कौर व बहनोई बलविंदर सिंह के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

इस मामले को लेकर गांव कुणाल निवासी कश्मीर सिंह ने बताया कि उसका इकलौता बेटा गगनदीप सिंह अपनी बहन अमरजीत कौर व दूसरी बहन सरबजीत कौर के पति बलविंदर सिंह के साथ एक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। रास्ते मे सामने से आई तेज रफ्तार की कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से तीनों सड़क पर जा गिरे, जिस दौरान गगनदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी बहन अमरजीत कौर को जाखल के अस्पताल में लाया गया, जहां अमरजीत कौर ने भी दम तोड़ दिया। वहीं बलविंदर सिंह को गंभीर अवस्था में घायल होने पर चिकित्सकों ने उसे अग्रोहा मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। कश्मीर सिंह ने बताया कि जिस कार के साथ टक्कर हुई वह बड़ी ही तेज गति से आ रही थी और उसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ है।

पुलिस चौकी प्रभारी शीषपाल ने बताया कि घटना को लेकर जांच की जा रही है। मृतकों के परिजनों के बयान लिए गए हैं। शनिवार को मृतको के पोस्टमार्टम करवाए जाएंगे। जिसके बाद घटना की आगामी कार्रवाई की जाएगी।

                    (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static