तेज रफ़्तार का कहर : कार को बचाने के चक्र में पलटा ट्राला, टला हादसा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2019 - 01:08 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। जहां गोहाना सोनीपत रोड पर मोहाना गांव के पास एक तेज तफ्तार कार ने ट्राले को ओवर टेक कर ट्राले के सामने ब्रेक मार दी। जिससे कार को बचाने के चक्र में ट्राला पलट गया। बता दें कि इस घटना में ट्राला चालक व परिचालक बाल बाल बच गए है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक ट्राला चालक रोहित ने बताया कि वह सामान लोड कर ओखला जा रहा था जैंसे ही वो सोनीपत रोड पर मोहाना गांव के पास पंहुचा तो गोहाना की तरफ पीछे से आ रही एक तेज रफ़्तार कार ने मोड़ के पास उनके ट्राले को ओवर टेक करते हुए ट्राले के सामने ब्रेक लगा दी जिससे उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और ट्राला पलट गया। गनीमत ये रही की इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि अगर ट्राला सड़क की तरफ पलट जाता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static