अंबाला में तेज रफ्तार का कहर, बस ने स्कूटी सवार बाप-बेटे को मारी टक्कर, दोनों की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 02:29 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला कैंट में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक्टिवा सवार बाप-बेटे को हरियाणा रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। जिसमें पिता की मौत हो गई और बेटा गंभीर रूप से घायल बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शवों का कैंट सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आज सुबह पडाव थाने में पुलिस के खिलाफ नारे लगाकर रोष व्यक्त किया।
जानकारी के अनुसार रंगिया मंडी के रहने वाले पिता पुत्र एक्टिवा पर सवार होकर अपने काम पर जा रहे थे। तभी तेज रफ़्तार से आई हरियाणा रोडवेज की बस ने टक्कर मारी थी। टक्कर लगने से पिता की मौके पर मौत हो गई और बेटे को गंभीर चोटे आई थी। पिता की उम्र 52 साल के लगभग और बेटे की उम्र 22 साल के लगभग बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया।
वहीं बेटे की गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई रैफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान बेटे ने भी दम तोड दिया। दोनों के शवों को अंबाला कैंट सिविल अस्पताल के मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया था। वहीं कार्रवाई ने होने से नाराज परिजनों ने पड़ाव थाना पहुंचकर पुलिस खिलाफ रोष जताया।
पड़ाव थाना एसएचओ धर्मवीर ने बताया कल घटना के बारे में सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो पिता की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, वहीं बेटे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आज दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। जल्द ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)