Panipat में तेज रफ्तार का कहर, कार ड्राइवर ने 5 लोगों को रौंदा
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 03:59 PM (IST)
पानीपत (सचिन) : पानीपत शहर के औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 29 पार्ट 2 में आज दोपहर बड़ा हादसा देखने का मिला। जहां तेज रफ्तार कार चालक ने एक के बाद एक पांच लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि दो की हालत सामान्य है। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और कार ड्राइवर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर हादसे की सूचना दी।
नशे की हालत में था कार ड्राइवर
जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे का है। सेक्टर 29 पार्ट 2 में फ्लोरा रोड पर एक लाल किला कार चालक तेज रफ्तार से आ रहा था। पहले कार चालक ने सामने से आ रहे एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार ड्राइवर नीचे गिर गया, जिसे वह घसीटता हुआ काफी दूर आगे ले गया। पहली टक्कर के बाद कार ड्राइवर पूरी तरह संतुलन खो बैठा और इसके बाद उसने रेहडी पर खाना खा रहे दो युवकों को चपेट में ले लिया। कार चालक यही नहीं रुका। वह गाड़ी को कंट्रोल कर ही नहीं पाया और इसके बाद दूसरी दिशा में जाते हुए एक अन्य बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में कुल पांच लोग कार की चपेट में आए, जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं प्रत्यक्षदर्शी एवं स्थानीय लोगों ने बताया कि कार ड्राइवर नशे की हालत में था। जब लोग उसे पीट रहे थे तो वह कह रहा था कि उसे चक्कर आ रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)