फरीदाबाद में हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस चौकी में युवकों ने उड़ाए नोट, कार जब्ती से थे नाराज

punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 01:44 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में 26 जनवरी से एक दिन पहले उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब ओवरस्पीडिंग के चलते पुलिस ने एक कार को जब्त कर लिया। गुस्साए युवकों ने पुलिस चौकी में न केवल पुलिसकर्मियों बल्कि मीडिया से भी बदसलूकी की और चौकी के अंदर नोट उड़ाकर अपनी रईसी दिखाने की कोशिश की।

 26 जनवरी के मद्देनजर तीन नंबर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी पीसीआर से शरारती तत्वों की निगरानी कर रहे थे ताकि कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा सके। तभी पुलिस की नजर इन पर पड़ गई और पुलिस ने इन्हें रोक लिया। लगभग सभी ने शराब पी हुई थी या नहीं यह पता नहीं चल सका क्योंकि पुलिस ने उनका मेडिकल नहीं कराया। हालांकि गाड़ी में शराब की बोतलें भी मौके पर मौजूद थीं। शराब पीने की बात उन्होंने कबूली भी। 

युवक ने पुलिस चौकी में उड़ाए नोट

PunjabKesari

इसके बाद पुलिस ने गाड़ी नंबर HR30z5152 सहित 3 युवकों को 3 नंबर पुलिस चौकी में लेकर आ गई जहां पर सभी से गाड़ी के दस्तावेज और लाइसेंस मांगे गए लेकिन मौके पर किसी ने गाड़ी के कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाए । इसके चलते पुलिस ने चालान काटकर गाड़ी को इंपाउंड कर लिया। बस इसी बात को लेकर यह युवक तैश में आ गए जिन्होंने पुलिस और मीडिया से बदसलूकी की बल्कि ररईसी दिखाते हुए पुलिस चौकी में ही नोट उड़ा दिए। इसके बाद पुलिसकर्मियों से बहस करते हुए सबके सामने कार में आग लगाने की धमकी दी। 

इस दौरान चौकी प्रभारी और जांच अधिकारी के पास आला अधिकारियों के फोन भी आए, जिससे पुलिस दबाव में दिखाई दी और चौकी में हंगामा करने पर भी युवकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। पुलिस के मुताबिक गणतंत्र दिवस के चलते जांच के दौरान उन्होंने देखा कि एक कार ओवरस्पीड चल रही है, जिसका पीछा करते हुए उन्होंने कार को रोका और उसे इंपाउंड कर आगो की जांच की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static