अब हिसार में हेड कांस्टेबल की धमकी, इंचार्ज ने गला दबाकर की मारपीट, कार्रवाई न हुई तो जान दे दूंगा
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 08:30 AM (IST)

हिसार: पुलिस लाइन स्थित बम डिस्पोजल यूनिट में विवाद हो गया। दिव्यांग हेड कांस्टेबल कुलदीप व इंचार्ज विपिन चंद्रपाल के बीच झगड़ा हो गया। हेड कांस्टेबल ने चेताया कि इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो उसकी प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहेगा।
ऐसे में अपनी जान देने को मजबूर होना पड़ेगा। आरोप है कि उक्त इंचार्ज करीब एक सप्ताह पहले इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के साथ मारपीट कर चुका है। इसकी सूचना पर सदर थाना एसएचओ समेत 2 अन्य कर्मियों के मौके पर आने के बाद उक्त एएसआई भाग गया था। बयान के आधार पर कार्रवाई होगी।