हिसार: एशिया कप के क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी करते 3 आरोपी काबू
punjabkesari.in Saturday, Sep 03, 2022 - 12:36 PM (IST)

हिसार : हिसार जिले में स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने एशिया कप के बांग्लादेश वर्सेज श्रीलंका के क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से सट्टेबाजी में 110000 रुपये, 5 मोबाइल फोन व एक एलईडी टीवी बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर-14 में एशिया कप के बांग्लादेश व श्रीलंका के क्रिकेट मैच पर कुछ लोग सट्टेबाजी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सट्टेबाजी करते हुए कृष्ण कुमार, सुनील व विक्रम को काबू कर लिया है। इनके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)