Haryana News: हिसार में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, पत्नी से मारपीट के आरोप में लाई थी थाने

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 04:03 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार के गांव मंगाली की चौकी में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस रात को उसे शराब के नशे में पकड़कर लाई थी और हवालात में बंद कर दिया था। आज सुबह जब पुलिसकर्मियों ने देखा तो वह मृत पड़ा था। युवक की पहचान गांव मंगाली झारा निवासी संजय कांटीवाल के रूप में हुई है। पत्नी ने मंगाली चौकी पुलिस को मारपीट करने की शिकायत दी थी। इसी के चलते पुलिस उसे चौकी ले आई और हवालात में बंद कर दिया। मृतक संजय कांटीवाल (48) गांव मंगाली झारा का रहने वाला था। 

जानकारी के मुताबिक व्यक्ति की पत्नी ने रात को डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी कि उसका पति शराब पीकर झगड़ा कर रहा है। इस पर डायल 112 की टीम गांव पहुंची और संजय को पकड़कर मंगाली पुलिस चौकी लाई। यहां उसे हवालात में बंद कर दिया। लेकिन वह सुबह नहीं उठा। बताया जा रहा है कि वह शराब का आदि था।  

घटना का पता चलते ही एसपी शशांक कुमार सावन चौकी में पहुंचे और मुआयना किया। इसके बाद फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। वहीं, मृतक संजय के परिजन ने कहा कि मुझे भाई की मौत के बारे में सुबह पता चला है। रात को पत्नी और बच्चों ने फोन करके पुलिस को बुलाकर मेरे भाई को पकड़वाया था। बता दें संजय के 2 बच्चे हैं। जिनमें एक बेटा और एक बेटी है। 

संजय की मौत के बाद परिवार, रिश्तेदार समेत करीब 50 ग्रामीण पुलिस चौकी पहुंचे हैं। वह चौकी में ही आपस में मीटिंग कर रहे हैं। हालांकि पुलिस के खिलाफ कोई कुछ नहीं बोल रहा है। उधर हिसार पुलिस के प्रवक्ता विकास ने कहा कि युवक की चौकी में मौत हुई है। मामले की जांच जारी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static