किराना दुकानदार के बेटे पर जानलेवा हमला: 3 आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल और कार सहित साजिश का खुलासा

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 04:14 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : निंबरी गांव में किराना दुकानदार के बेट पर गोली चला जानलेवा हमला करने के तीन आरोपियों को बुधवार शाम को सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सेक्टर 24 में उग्राखेड़ी रोड से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान धनसौली निवासी संदीप, कुराड निवासी मंजीत व सनौली खुर्द निवासी अनुरोध के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की जल्द से जल्द धरपकड़ की जिम्मेदारी सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय व उनकी टीम को सौंपी थी। 

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने फरार अपने साथी आरोपी निंबरी निवासी विकास उर्फ विक्का के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजमा देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया 14 जुलाई को चारों कार में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे। शराब पार्टी के दौरान विकास उर्फ विक्का ने उनको बताया कि उसकी गांव निवासी रजत के साथ बुलेट बाइक के पटाखें बजाने को लेकर कुछ दिन पहले कहासुनी हुई थी। विकास इसकी रजत से रंजिश रखे हुए था। विकास कहने पर उन तीनों ने उसके साथ मिलकर रजत पर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया। 

तीनों आरोपियों को न्यायालय में किया पेश

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल, 5 जिंदा रौंद व कार बरामद कर वीरवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। फरार आरोपी विकास उर्फ विक्का को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकार्डः इंस्पेक्टर

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी अनुरोध पर हत्या व मारपीट के दो मामले, आरोपी मंजीत पर मारपीट का एक मामला व आरोपी संदीप पर मारपीट व एक्साइज एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं।

यह है मामला

थाना चांदनी बाग में गांव निंबरी निवासी बलविंद्र पुत्र प्रेम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी घर के बाहर किराना की दुकान है। 14 जुलाई की शाम करीब 7 बजे उसका छोटा बेटा रजत 18 दुकान पर बैठा हुआ था। तभी गांव निवासी विकास उर्फ विक्का दुकान पर आया जिसने शराब पी हुई थी। विकास उर्फ विक्का दुकान पर आते ही रजत को गाली गलौच करने लगा, रजत ने इसका विरोध किया तो वहा से चला गया। कुछ देर बाद विकास अपने तीन अन्य साथियों के साथ कार में आया और चारों कार से उतरकर गाली गलौच करने लगे। तभी वह भी मौके पर आ गया और पड़ोसी भी इक्कठा हो गए। 

उन्होंने विकास व उसके साथियों को समझाने की कोशिश की। इसी बीच विकास उर्फ विक्का ने अपने हाथ में ली पिस्तौल से रजत पर गोली चला दी जिसमें वह बाल बाल बच गया। वारदात को अंजाम देकर चारों आरोपी हथियारों सहित कार में बैठकर फरार हो गए। बलविंद्र की शिकायत पर थाना चांदनी में बीएनएस की धारा 109(1), 3(5) व आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static