हिसार बस अड्डे को जल्द किया जाएगा जाम से मुक्त

punjabkesari.in Tuesday, Feb 01, 2022 - 06:16 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी):  हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हिसार बस अड्डे को जल्द जाम मुक्त किया जाएगा। इस संबंध में विभाग एक वृहद योजना पर काम कर रहा है, जिसे जल्द अमल में लाया जाएगा। मंगलवार को परिवहन मंत्री ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता और परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क से चर्चा की।

परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग का पहला लक्ष्य यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देना है। हिसार बस अड्डे पर जाम की समस्या से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में परिवहन विभाग ने वहां के स्थानीय विधायक व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता के साथ बैठकर भविष्य की योजना बनाई है। इस योजना पर अलग-अलग विभागों से चर्चा के बाद शीघ्र काम शुरू किया जाएगा, जिसके बाद उम्मीद है कि हिसार बस अड्डे पर जाम की समस्या से यात्रियों को राहत मिलेगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static