Haryana के इस जिले में हो रहा था कमर्शियल सिलेंडरों की कालाबाजारी, CM Flying ने किया भंडाफोड़
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 05:50 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : सीएम फ्लाइंग टीम और फूड एंड सप्लाई विभाग की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को कृष्णा कॉलोनी स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया गया। छापेमारी के दौरान गोदाम से 44 भरे हुए कॉमर्शियल सिलेंडर और 30 से अधिक खाली सिलेंडर एक वाहन में लदे हुए मिले। इसके अलावा गोदाम में गैस ट्रांसफर करने की दो मशीनें भी पाई गईं।
सीएम फ्लाइंग की इंचार्ज सुनैना ने बताया कि उन्हें इस अवैध गतिविधि की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। बरामद सिलेंडरों में भारत गैस और एचपी गैस कंपनियों के कॉमर्शियल सिलेंडर शामिल हैं।
जांच में सामने आया कि गोदाम को मात्र 10-12 दिन पहले किराए पर लिया गया था, और तभी से यहां पर सिलेंडरों की कालाबाजारी की जा रही थी। गोदाम संचालक की पहचान संदीप (निवासी बगला) के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ जल्द केस दर्ज किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस गोदाम पर पहले भी सीएम फ्लाइंग टीम छापा मार चुकी है। टीम में सीएम फ्लाइंग से सुनैना और सुरेश ढांडा, जबकि फूड एंड सप्लाई विभाग से कृष्ण सांगवान और टिंकू शामिल थे। अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह की छापेमारी भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)