हिसार: डाडर माइनिंग कारोबार से जुड़े 3 घरों में ED की रेड, 24 घंटे से दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम
punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 04:16 PM (IST)

हिसार: शहर में ईडी ने डाडर माइनिंग कारोबार से जुड़े तीन लोगों के घर पर छापेमारी की। जिसमें व्यापारी वेदपाल तंवर और हांसी के कांग्रेस नेता स्वर्गीय सुरेंद्र मलिक और अर्बन एस्टेट में रहने वाले एडवोकेट वजीर कोहाड़ शामिल है। इस दौरान 24 घंटे से अधिक समय हो गया है। अभी तक टीम जांच पड़ताल में जुटी है।
बता दें कि भिवानी के डाडम माइनिंग में की सूचना ईडी को मिली। जिसके बाद वह पुलिस बलों के साथ छापेमारी करने हिसार पहुंच गई और तीन घरों में छापेमारी करना शुरू कर दी। ये तीनों लोग डाडम माइनिंग कारोबार से जुड़े है। वहीं तंवर को पता चला तो वह पूछताछ की डर से चंडीगढ़ से वापस घर नहीं लौटा है। उसके जानकार घर के बाहर से उसे सूचना दे रहे है। वहीं ईडी द्वारा पूछताछ करने पर व्यापारी वेदपाल तंवर की पत्नी भड़क गई और हंगामा करने लगी। उसने कहा कि ये लोग सुबह 8 बजे से पूरे परिवार को बैठाकर रखे है। पता नहीं चल रहा है ये लोग असली है या नकली। महिला की हंगामा को देखकर सुरक्षाबलों ने उसे शांत कराया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)