हिसार में बदमाशों ने आधी रात बीजेपी कार्यालय में की तोड़फोड़, ड्यूटी दे रहे चौकीदार को भी पीटा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 03:08 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार में बीजेपी के जिला मुख्यालय में चार बदमाशों द्वारा घुसकर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। हमलावारों ने कार्यालय में चौकीदार से भी मारपीट की। वहीं सूचना मिलने के बाद डायल 112 ने कुछ दूरी से चारों आरोपियों को काबू कर लिया। जो नशे की हालत में थे। घटना सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है। 

चौकीदार कृष्ण ने बताया कि वह रात को मुख्य गेट को ताला लगाकर घर जाने की तैयारी कर रहा था। उस दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी से चार युवक आए और कार्यालय के बाहर खड़े होकर आपस में लड़ाई कर रहे थे।

PunjabKesari

कृष्ण ने कहा कि कार्यालय से बाहर आकर उनको रोका तो युवकों ने उसे तुरंत पकड़ लिया और उससे मारपीट करने लगे। बाद में कृष्ण किसी तरह बचकर अंदर चला गया। हमलावर उसके पीछे भाजपा कार्यालय में घुस गए और उससे फिर से मारपीट करने लगे। आरोपियों ने कार्यालय में पड़े डंडों से शीशे का मुख्य गेट तोड़ दिया है। फिर इसकी सूचना डॉयल 112 को दी गई।

डॉयल 112 ने बदमाशों को कुछ दूरी पर ही दबोचा 

घटना की सूचना मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी रात को ही मौके पर पहुंच गए। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल 112 ने भाजपा कार्यालय से कुछ दूरी पर ही चारों आरोपियों को गाड़ी सहित पकड़ लिया।

PunjabKesari

बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ घटना निंदनीय है। युवक शराब के नशे में थे। पुलिस ने सभी युवकों को पकड़ लिया है और मामले की जांच कर रही है। हमने रात को हो पुलिस को लिखित में शिकायत दे दी है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static