हिसार: नलवा हलके के कई गांवों में पहुंची नैना चौटाला का जोरदार स्वागत, लोगों में दिख रहा काफी उत्साह

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 09:20 AM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार शहर और गांवों में हिट कार्यक्रम करके डबल धमाका करने वाली जननायक जनता पार्टी विरोधियों को पछाड़कर चुनावी रेस में बहुत आगे निकलती हुई नजर आ रही है। दिन हो या फिर रात जेजेपी के प्रति लोगों का क्रेज बढ़ता हुआ ही दिख रहा है। शनिवार रात नलवा व आदमपुर हल्के के गांव पनिहार, गावड़ गोरछी, बासड़ा, सरसाना, भिवानी रोहिला, धीरनवास, रालवास खुर्द, शिशवाला, किरतान, मिगनी खेड़ा, हिंदवान, बुरे आदि गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया और वोटों को अपील की। जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला को सुनने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। 

PunjabKesari

जेजेपी प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला ने कहा कि जननायक स्वर्गीय चौ. देवीलाल ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने गांव-देहात के लोगों को उनके अधिकार दिलाने का कार्य किया था। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली जेजेपी ने पूर्व गठबंधन सरकार में गांवों के विकास पर खासा फोकस किया था। 

नैना चौटाला ने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से गांवों में सामुदायिक केन्द्र, खेल स्टेडियम, व्यायामशालाएं, अत्याधुनिक लाइब्रेरी, गलियां व नालियां पक्की, तालाबों का सौंदर्यीकरण, सड़कों का निर्माण व सड़कों के विस्तारीकरण के साथ-साथ शमशान घाटों के अंदर शैडो का निर्माण व पानी की समुचित व्यवस्था जैसे अनेक विकास कार्य हुए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों की भारी भीड़ जेजेपी द्वारा करवाए गए विकास कार्यों पर पक्की मुहर लगा रही है और लोकसभा चुनाव में दिल्ली में अपनी मजबूत पैरवी के लिए क्षेत्रवासी जेजेपी के साथ खड़े है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static