हिसार के संजय कालीरावण करेंगे भारतीय पुरुष हॉकी टीम की कप्तानी, जानें कब और कहां होगी प्रतियोगिता
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 08:52 AM (IST)
हिसार : हिसार जिले के गांव डाबड़ा निवासी ओलिंपियन संजय कालीरावण को भारतीय हॉकी टीम की कमान सौंपी गई है। हॉकी इंडिया ने सुल्तान अजलान शाह कप के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें डिफेंडर संजय कालीरावण को भारतीय टीम की कमान दी गई है। संजय ने 7 साल की उम्र से राजेंद्र सिंह के पास हाकी की कोचिंग लेनी शुरू की थी।
ये टीमें प्रतियोगिता में ले रही भाग
बताया जा रहा है कि यह प्रतियोगिता मलेशिया में 23 से 30 नवंबर तक होगी। भारतीय टीम 23 नवंबर को साउथ कोरिया के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। टॉप की दो टीमें 30 नवंबर का फाइनल खेलेंगी। इस प्रतियोगिता में बेल्जियम, मलेशिया, कनाडा की टीम भी भाग ले रही हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)