PGIMS में एच.आई.वी. पीड़ित दम्पति को भर्ती न करने पर जांच के आदेश

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 10:45 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हाल ही में पी.जी.आई.एम.एस. में एच.आई.वी. पीड़ित दम्पति को भर्ती न करने पर उन्होंने जांच करने के आदेश दिए हैं और इस मामले में एक जांच टीम भेजी जाएगी, जो इस मामले का अध्ययन करेगी।  विज ने यह जानकारी आज यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित ग्लोबल वयस्क  तम्बाकू सर्वे-2 (गैट्स-2) फैक्ट शीट के अनावरण अवसर पर दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा को इस टीम का गठन करने के लिए कहा है। 

उन्होंने जेलों में बंद एड्स पीड़ित कैदियों के संबंध में कहा कि इन कैदियों के उपचार की जिम्मेदारी जेल विभाग की होती है और यदि जेल विभाग इस बारे में सहयोग चाहेगा तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा मदद की जाएगी। विज ने कहा कि हरियाणा में लगभग 43 लाख लोग तम्बाकू का सेवन करते हैं और हमारा प्रयास है कि हम इस संख्या को जल्द से जल्द कम करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static