जिस ग्राउंड पर खेलना किया था शुरु, वहीं मुख्य अतिथि बनकर पहुंची हॉकी कैप्टन रानी रामपाल

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 06:20 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप)- कुरुक्षेत्र की हॉकी टीम के कप्तान रानी रामपाल के लिए आज यह क्षण बेहद खुशी और सुकून देने वाले थे क्योंकि जिस ग्राउंड से उसने हॉकी की एबीसीडी सीखी उसी ग्राउंड पर आज उसे पदम श्री व बेस्ट अचीवर प्लेयर का सम्मान मिलने पर किसी छोटी मोटी हस्ती नहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार व पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी खेल मंत्री संदीप सिंह की पत्नी तथा नगर की अनेक सामाजिक संस्थाओं के गणमान्य लोग उसे सम्मानित करने के लिए आए थे।

खुशी के इन पलों में भावुक होते हुए रानी रामपाल ने कहा कि यह पल बेहद यादगार पल है और वह इस सम्मान से बेहद प्रसन्न है वही रानी के पिता रामपाल ने भी भावुक होते हुए रानी रामपाल का सम्मान करने आए लोगों का धन्यवाद किया ।

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि शाहबाद उपमंडल नहीं जिले प्रदेश में देश का नाम उनके क्षेत्र की बेटी रानी रामपाल ने ऊंचा किया है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ किनारे को सार्थक किया है उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार रानी रामपाल पदम श्री मिलने व बेस्ट एवर प्लेयर्स चयनित करने पर बेहद खुश है और रानी रामपाल अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं कि यदि लक्ष्य निर्धारित हो तो कोई भी बाधा रास्ते का रोड़ा नहीं बन सकती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static