हरियाणा: भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन
punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 01:00 PM (IST)

डेस्क: उत्तर भारत में लगातार बारिश का कहर जारी है। हरियाणा के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण घग्गर नदी खतरे के निशान पर पहुंच गई है। इसको देखते हुए घग्गर नदी के साथ लगते इलाकों को खाली करवाया जा चुका है।
भारी बारिश के कारण अंबाला में जीटी रोड बंद कर दिया गया है। अंबाला में घग्गर का पानी हाईवे पर पहुंचा गया। इससे हरियाणा का पंजाब से संपर्क टूट गया है। इन सबके बीच बच्चों की सेफ्टी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 15 जुलाई तक अंबाला के सभी स्कूल बंद रखने की नोटिफिकेशन जारी की है। 15 जुलाई तक जिले के सार स्कूल बंद रहेंगे।