कृषि, बागवानी व डेयरी के क्षेत्र में सहयोग करेगा हॉलैंड

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 08:56 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हॉलैंड ने हरियाणा के साथ कृषि, बागवानी व डेयरी के क्षेत्र में सहयोग आगे बढ़ाने की दिशा में पहल की है। इस कड़ी में आज नई दिल्ली में हॉलैंड के दूतावास में कृषि सलाहकार वॉउटर वरहे व उप-सलाहकार आनंद कृष्णन ने हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ से चंडीगढ़ में मुलाकात की।

उन्होंने हाल ही मेें धनखड़ के हॉलैंड दौरे के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने  24 मई, 2018 को हॉलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे की नई दिल्ली के प्रस्तावित दौरे के बारे में जानकारी दी और उन्हें निमंत्रण भी दिया जिसे धनखड़ ने सहर्ष स्वीकार करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दौरे के दौरान हरियाणा फोकस का विशेष सत्र हो और जितने भी दोनों के बीच आपसी सहयोग के मुद्दे है। उनको बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static