होम आइसोलेशन मरीज फोन पर चिकित्सक से ले सकते है परामर्श, इन नम्बरों पर करें सम्पर्क

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 10:01 AM (IST)

रेवाड़ी(योगेंद्र सिंह) : यह खबर उन कोरोना मरीजों के लिए राहत देने वाली है जो संक्रमित हैं और अपने घर पर आइसोलेशन में हैं। होम आइसोलेशन मरीजों को अब निशुल्क घर बैठे-बैठे फोन पर चिकित्सक परामर्श देंगे। यह इंतजाम जिला प्रशासन ने किया है। इसके लिए 28 चिकित्सकों की लिस्ट तैयार की गई है। यह सभी चिकित्सक होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से संपर्क करेंगे और आडियो, वीडियो या वाट्सअप के जरिए संपर्क कर उनका हालचाल जानेंगे। इसके लिए सभी चिकित्सकों के नंबर सार्वजनिक किए गए हैं।

इन नंबर पर मरीज संपर्क कर निशुल्क परामर्श ले सकता है। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने दी। उनका कहना है कि डीसी के निर्देश पर यह कदम उठाए गए हैं। इससे होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को खासी राहत मिलेगी। 
 
इन नंबर पर फोन करें, मिलेगी सलाह

डॉ एसपी यादव 941645 4499, डॉ एसआर यादव 9812172941, डॉ बीएल गोयल 9416117898, डॉ राजीव गुलाटी 9896244444, डॉ अनिल यादव 8901063366, डॉ कवर सिंह 9416478099, डॉ कविता यादव 9315510320, डॉ विजय भार्गव 9812160922, डॉ अजित सिंह 9053547445, डॉ आरबी यादव 9050861900, डॉ राजीव जैन 9416330609, डॉ एनएस यादव 01274-350095,6, डॉ विभोर गुप्ता 9910855125, डॉ हरपाल 9812390988, डॉ प्राची जैन 9992529940, डॉ अश्विनी यादव 9883882330, डॉ राहुल सिंगला 8769676570, डॉ अजय यादव 7042556330, डॉ आदित्य यादव 7509102102, डॉ संजय वत्स 98133432156, डॉ पवन गुप्ता 9671147225, डॉ आदेश सक्सेना 9416479700, डॉ सुनील यादव 9466885864, डॉ रणवीर सिंह 9416388503, डॉ पीसी सिंगला 9812136906, डॉ जेएस सांगवान 9671147225, डॉ मनीष यादव 9764475004, डॉ राजेश बत्रा 9215897158, डॉ कपिल यादव 9896464499।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static