फरीदाबाद आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, अधिकारियों को सुरक्षा मजबूत करने के निर्देश
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 03:24 PM (IST)
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार शाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 17 नवंबर को प्रस्तावित फरीदाबाद दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। अमित शाह सूरजकुंड में होने वाली उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान सहित केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल और मुख्य सचिव शामिल होंगे।
सीएम सैनी ने अधिकारियों को सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्थाएं मजबूत करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, गृह सचिव सुमिता मिश्रा और सीआईडी प्रमुख सौरभ सिंह भी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद में बरामद विस्फोटक पदार्थ के मामले की जानकारी डीजीपी ओपी सिंह से ली। उन्होंने पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। डीजीपी ने बताया कि राज्यभर में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)