गृह मंत्री अनिल विज को DGP की एक्सटैंशन नहीं आ रही रास!

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 10:27 AM (IST)

चड़ीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को डी.जी.पी. मनोज यादव की एक्सटैंशन रास नहीं आ रही है। उन्होंने दो साल पहले केंद्र की ओर से हरियाणा में बतौर डी.जी.पी. नियुक्त किए मनोज यादव को लेकर जारी किए पत्रों को सार्वजनिक किया। उन्होंने दो टूक कहा कि वैसे तो उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है, उन्हें कायदे से रिलीव भी किया जा सकता है। काबिलेगौर है कि 20 फरवरी को पुलिस महानिदेशक मनोज यादव का कार्यकाल पूरा हो गया है।

सरकार की ओर से उन्हें 7 जनवरी को गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी एक आदेशानुसार यादव का कार्यकाल 20 फरवरी तक आगामी आदेशों तक कार्यकाल विस्तार दे दिया था जबकि नियम यह है कि विस्तार कार्यकाल तभी मान्य होगा, जब सरकार राज्यपाल से तुरंत एक अध्यादेश जारी करवाकर उपरोक्त हरियाणा पुलिस सेवा नियम 6 (2) में उपयुक्त संशोधन करवाएगी ताकि उनके सेवा विस्तार को कानूनी मान्यता प्रदान हो सके। वहीं विज ने डी.जी.पी. एक्सटैंशन मामले में कहा कि मैं भेज दूंगा जब केंद्र सरकार ने दो साल के लिए ही डी.जी.पी. को भेजा था। हम एक्सटैंशन कैसे दे सकते हैं इसीलिए मैंने पत्र लिखा है। विज ने कहा कि दो साल पूरे होने के बाद एक्सटैंशन नहीं दी जा सकती थी क्योंकि एक्सटैंशन केवल केंद्र दे सकता था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static