हरियाणा में ज्वैलर्स से लूटमार की घटनाओं को लेकर गृह मंत्री ने गठित की स्टेट क्राइम टीम

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 09:59 AM (IST)

अम्बाला छावनी : हरियाणा में ज्वैलर्स पर बढ़ रही लूटमार की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर घटनाओं में शामिल बदमाशों को जल्द पकडऩे के साथ ही प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने स्टेट क्राइम की टीम गठित करने के आदेश दिए। वहीं मंत्री ने कहा कि लुटेरों पर शिकंजा कसने के साथ-साथ लूटे गए माल को भी बरामद करवाया जाए। मंत्री ने एसो. के पदाधिकारियों से भी कहा कि ज्वैलर्स भी सुरक्षा के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाएं।

मंत्री विज को जब ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से उनके लिए हथियार का लाइसैंस बनवाने को लेकर पैसे मांगे जाते हैं तो मंत्री विज ने उन्हें कहा कि पैसों की डिमांड करने वालों का उन्हें बनाएं ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इतना ही नहीं मंत्री विज ने सभी जिले के एस.पी. को इस बारे में निर्देंश देने की बात कहीं। बात दें कि हरियाणा में ज्वैलर्स पर बढ़ रही लूटमार की घटनाओं को लेकर ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी हेमंत बक्शी रोहतक के नेतृत्व में रविवार को गृहमंत्री अनिल विज के निवास पर पहुंचे। एसोसिशन ने घटनाओं में शामिल बदमाशों को जल्द पकडऩे के साथ सुरक्षा की भी गुहार लगाई।। ज्वैलर्स ने बताया कि प्रदेश के कई इलाकों में ज्वैलर्स के साथ लूट की घटनाएं होने के बाद शातिर अपराधी फरार हो जाते हैं। शिकायत के बाद पुलिस भी मामला दर्ज करने के बाद लुटेरों को पकडऩे में असमर्थ नजर आ रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static