घर वापसी: हरियाणा व पंजाब के किसानों ने काटा केक, लिखा- 'किसान एकता जिंदाबाद'

punjabkesari.in Friday, Dec 10, 2021 - 04:59 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): किसानों ने आंदोलन स्थगित करने के एलान के बाद अब घर लौटना शुरू कर दिया है। किसानों ने अपनी जीत की खुशी में झूमते हुए अपने घर को लौट रहे हैं। वहीं सरकार द्वारा मांगों को पूरा किए जाने के बाद हरियाणा व पंजाब के किसानों ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी।

PunjabKesari,Haryana

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आंदोलन स्थगित होने के बाद ढोल की थाप पर नाचते किसान नजर आए। वहीं केक महिला किसान के हाथों कटवाया गया। इस दौरान किसानों का कहना था कि आंदोलन के इस एक साल में हरियाणा और पंजाब का भाईचारा बढ़ गया है।

सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर केक लेकर जीत का जश्न मनाने पहुंची महिला किसानों ने कहा कि आखिरकार केंद्र सरकार किसानों के सामने झुक गई है और किसानों की सभी मांगों को मान लिया है। इसी के चलते हम यहां पर केक काटकर अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल में हरियाणा और पंजाब के किसानों का भाईचारा बढ़ा है, उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के ऐलान के बाद हम कल अपने घरों की तरह वापसी करेंगे और उससे पहले हम केक काटकर यहां अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

static