हरियाणा के मधुमक्खी पालकों के लिए बड़ी राहत, अब शहद पर प्रति किलो मिलेगा इतना भावांतर

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 06:09 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने राज्य के मधुमक्खी पालकों को बड़ी राहत देते हुए भावांतर भरपाई योजना के तहत पहली बार 120 रुपये प्रति किलोग्राम का भावांतर देने का फैसला किया है। यह सुविधा कुरुक्षेत्र के रामनगर स्थित हनी ट्रेड सेंटर (शहद मंडी) में शहद की बिक्री पर लागू होगी। सरकार ने इस योजना को औपचारिक मंजूरी दे दी है।

शहद की बिक्री केवल पंजीकृत मधुमक्खी पालकों के माध्यम से होगी। इसके लिए पंजीकरण पोर्टल दिसंबर के अंत तक तैयार कर दिया जाएगा। ट्रेड सेंटर का संचालन जनवरी या फरवरी 2026 से शुरू करने की तैयारी है। 2017 में करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से बना यह ट्रेड सेंटर लंबे समय से स्टाफ की कमी के कारण बंद पड़ा था। अब इसके संचालन के लिए 16 कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।

केंद्र में बने कोल्ड स्टोर की भंडारण क्षमता 2 हजार मीट्रिक टन है, जबकि हरियाणा में सालाना लगभग 5500 मीट्रिक टन शहद का उत्पादन होता है। उद्यान विभाग के महानिदेशक डॉ. रणबीर सिंह ने बताया कि केंद्र शुरू होने से मधुमक्खी पालकों को बेहतर दाम और पारदर्शी बिक्री का लाभ मिलेगा।

यह देश का पहला ऐसा ट्रेड सेंटर होगा जहां जनवरी से जून तक शहद की बिक्री होगी। पंजीकृत किसान 500 से 1000 किलोग्राम तक शहद फूड ग्रेड बकेट में ला सकेंगे। शहद की गुणवत्ता जांच के लिए 20 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक लैब भी स्थापित की जा रही है। लैब के तैयार होने तक जांच बाहरी संस्थानों से कराई जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static