हरियाणा में इन 2 IPS अफसरों का होगा प्रमोशन, अब मिलेगी DGP रैंक
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 04:59 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस के 2 वरिष्ठ IPS अधिकारी आलोक मित्तल और डॉ. आशिंद्र सिंह चावला को जल्द ही DGP (पुलिस महानिदेशक) रैंक में पदोन्नति मिलने जा रही है। डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) ने दोनों अधिकारियों की पदोन्नति को मंजूरी दे दी है।
इस पदोन्नति संबंधी फाइल अब गृह सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलते ही दोनों अधिकारियों को औपचारिक रूप से DG रैंक प्रदान कर दिया जाएगा। इनकी पदोन्नति के बाद हरियाणा में DG रैंक अधिकारियों की संख्या 7 हो जाएगी।
ये है DG रैंक वाले अधिकारी
फिलहाल प्रदेश में DG रैंक के अधिकारियों में मोहम्मद अकोल, शत्रुजीत सिंह कपूर, संजीव कुमार, ओपी सिंह और अजय सिंहल शामिल हैं। बताया जा रहा है कि देशभर में 1993 बैच के अधिकांश आईपीएस अधिकारी पहले ही DG पद पर पदोन्नत हो चुके हैं और हरियाणा में यह प्रक्रिया अब पूरी होने जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)