वैश्य भारती पत्रिका के वैश्य संवाद  में  विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों को दिया गया सम्मान

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 11:27 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्रशेखर धरणी): सामाजिक और व्यापार जगत में देश की लोकप्रिय राष्ट्रीय पत्रिका वैश्य भारती का राज्य स्तरीय कार्यक्रम वैश्य संवाद और सम्मान समारोह पंचकुला के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस सभागार में आयोजित किया गया, समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल महामहिम बंडारु दत्तात्रेय और विधानसभा अध्यक्ष हरियाणा ज्ञानचंद गुप्ता रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर पंचकुला के मेयर कुलभूषण गोयल और हिंदुस्तान के सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल मौजूद थे, गुरुग्राम के समाजसेवी नवीन गोयल समारोह के स्वागतध्यक्ष के तौर पर मौजूद थे समारोह की अध्यक्षता वैश्य भारती के मुख्य संपादक हितेष जिंदल और वैश्य भारती के राष्ट्रीय संयोजक अंकित दुदानी गोयल ने की

कार्यक्रम में हरियाणा के वैश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले 31 से ज्यादा हस्तियों को वैश्य भारती उद्योग रत्न,समाज रत्न, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, मीडिया रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया, जिसमें ओलंपिक में परचम लहराने वाली हरियाणा की बेटी नेहा गोयल और यूपीएससी में हरियाणा टापर कैथल की कनिका गोयल भी शामिल थी, इस अवसर पर वैश्य भारती के हरियाणा विशेषांक का सभी अतिथियों ने विमोचन किया

समारोह को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश के राज्यपाल महामहिम बंडारु दत्तात्रेय ने वैश्य भारती के सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि वैश्य भारती ने हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मवीरों का जो सम्मान किया गया है, वो अद्भुत और सराहनीय है, उन्होंने कहा कि वैश्य समाज का प्रदेश और देश की प्रगति में सबसे ज्यादा योगदान है, उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व की भी प्रशंसा की, वहीं विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वैश्य भारती पत्रिका समाज में अहम जानकारी लेकर आती है वहीं सामाजिक तौर पर सशक्तिकरण की अहम भूमिका निभा रही हैं, पंचकुला के मेयर कुलभूषण गोयल ने वैश्य भारती के शानदार आयोजन की प्रशंसा की वहीं भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने वैश्य भारती पत्रिका को समाज हित में उपयोगी बताते हुए लोगों से जुड़ने का आह्वान किया।  कार्यक्रम को वैश्य भारती के राष्ट्रीय संयोजक अंकित दुदानी गोयल और मुख्य संपादक हितेष जिंदल ने भी संबोधित किया, समारोह में हरियाणा के विभिन्न जिलों से समाज के लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में मंच संचालन पलवल के रहने वाले महेश गौड़ एबीआरसी ने किया। 

                   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static