आदमपुर की हार के लिए हुड्डा पिता-पुत्र जिम्मेदार, अपने पदों से इस्तीफा दें नेता प्रतिपक्ष: कृष्णमूर्ति

punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2022 - 05:38 PM (IST)

रोहतक(दिनेश): आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस के जयप्रकाश को बीजेपी के भव्य बिश्नोई के सामने हार का सामना करना पड़ा। भव्य ने जयप्रकाश को 15 हजार 714 वोटों से हराकर विधानसभा में अपनी जगह बना ली। भव्य बिश्नोई की जीत के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश की हार को लेकर भी खूब चर्चा की जा रही है। इस बीच आदमपुर हाथ से खिसकने पर कांग्रेस में अंदरूनी कलह भी खुलकर सामने आ रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने आदमपुर में जयप्रकाश की हार के लिए हुड्डा पिता-पुत्र को जिम्मेदार बताया है।

 

हुड्डा पिता पुत्र पर कांग्रेस को खत्म करने का लगाया आरोप

 

उन्होंने कहा कि आदमपुर में चुनाव प्रचार के लिए दोनों पिता-पुत्र ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर दिया था। यही कारण है कि आदमपुर में कांग्रेस उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा। कृष्णमूर्ति ने यह भी कहा कि जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के साथ रोहतक पहुंचेंगे तो वे आदमपुर को लेकर उन्हे विस्तार से बताएंगे। उन्होंने तो यह तक कह डाला कि अगर भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र भविष्य में इसी तरह अपने आप को सर्वोच्च बता कर अन्य नेताओं को उपेक्षित करते रहे तो यह कांग्रेस के लिए यह घाटे का सौदा साबित होगा। उन्होंने कहा कि हुड्डा पिता-पुत्र ने हरियाणा में कांग्रेस को खत्म कर दिया है। कृष्णमूर्ति ने कहा कि आदमपुर की हार की जिम्मेदारी लेते हुए भूपेंद्र हुड्डा को अपने सभी पदों से त्यागपत्र दे देना चाहिए।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static